Haldwani Violence : बनभूलपुरा हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

Haldwani News : हल्द्वानी के बनभूलपुरा उपद्रव के दौरान घायल हुए एक और व्यक्ति की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। अब तक इस दंगे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंच चुकी है। घटना में हुए कई घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
बनभूलपुरा हिंसा में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी है, जबकि एक की मौत हो गई है।
चिकित्सकों के अनुसार बीते गुरुवार को हिंसा के बाद बनभूलपुरा निवासी अलबसर (17) , इशरार (50) और शहनवाज (30) को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। हिंसा में अलबसर के पेट में बुरी तरीके से चोट लगने से पेट की आंत फट गई है। जबकि इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
इसके अलावा शहनवाज जिसके छाती पर चोट लगी थी उसकी हालत पहले से ठीक है। तीनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां चिकित्सक पल-पल उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें