Haldwani Violence: बनभूलपुरा हिंसा के इस मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस ,अब तक इतने गिरफ्तार.. देखें पूरी अपडेट
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड बताया जा रहा अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पुलिस ने भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर दो निर्वतम पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 60 लोग हिरासत में भी लिए गए हैं।
फोटो – बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक
शनिवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में निवर्तमान पार्षद महबूब आलम, निवर्तमान पार्षद जीशान, सपा नेता अरशद अयूब, असलम चौधरी और सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद सिद्दीकी को भी गिरफ्तार किया है।
फोटो -बनभूलपुरा हिंसा में गिरफ्तार आरोपी
उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कहीं से भी हंगामे की खबर नहीं है और कर्फ्यू के बीच पूरे क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
एसएसपी ने बताया कि अब्दुल मलिक ने सरकारी जमीन कब्जा करके मदरसा और नमाज स्थल बनाया था, जिसे तोड़ने को लेकर हिंसक घटना हुई है। इस मामले में पुलिस अब्दुल मलिक की तलाश कर रही है। मलिक को रफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की है।
पांच गिरफ्तार ,60 हिरासत में
बनभूलपुरा बवाल मामले में पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो 60 से ऊपर दंगाईयों को हिरासत में लिया है। इसमें क्षेत्र दंगा भड़काने वाले मुख्य आरोपी भी है। बता दे कि बनभूलपुरा मामले में मुख्य सचिव ने कुमांऊ आयुक्त को जांच सौंपी है। वहीं पुलिस अब वीडियो और सीसीटीवी के आधार पर हर दंगाई तक पहुंच रही है। पुलिस ने भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर दो निर्वतमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
चार कंपनी और पैरामिलिट्री फोर्स की मांग
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान हुए दंगे और थाने को फूंके जाने के मामले में पुलिस ने फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार करके रिमांड में लिया है। वही 50 से अधिक लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है देर रात तक पुलिस ने कई लोग को उठाया है। हालांकि एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने अभी तक पांच लोगों की ही गिरफ्तारी की बात कही है। दंगाइयों की पहचान की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज और घटना वाले दिन की वीडियो पुलिस के पास है। जिससे उनकी पहचान हो रही है, बहुत जल्द पुलिस इन सभी के ऊपर बड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही शासन द्वारा गृह मंत्रालय से अतिरिक्त चार कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स की डिमांड की गई है।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में शांति व्यवस्था कायम
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
रविवार को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी
रविवार सुबह तक कर्फ्यू प्रभावित स्थल छोड़कर इंटरनेट सेवा होगी बहाल
हल्द्वानी: कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होने पर मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा मिल सके।इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सीएमओ डा श्वेता भंडारी को मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है जिनका नाम और फोन नंबर डा एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डा अजय, डिस्ट्रिक्ट इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है।
रविवार सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ते हुए इंटरनेट सेवा को बहाली हो जाएगी। रोडवेज की बसे पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही है। 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी। साथ ही सब्जी मंडी भी सुचारू है जिससे लोगों को सब्जी की समस्या न हो। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को राशन, दूध , सब्जी आदि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें