हल्द्वानी- शातिर चोर गिरफ्तार , लाखों के जेवरात और नगदी बरामद

टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरियों का बड़ा खुलासा

Haldwani News- नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने हल्द्वानी शहर के टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरियों का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों के जेवरात और दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, चंदन सिंह गुसाईं निवासी बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी ने 18 मार्च को पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना और 2.75 लाख नकदी चोरी कर ली गई है पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की , जहां पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी खंगालकर चोर की पहचान की गई। 20 मार्च को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर मनीष कुमार निवासी प्रगतीशील कॉलोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना देने के अलावा मुखानी थाना क्षेत्र से दो स्कूटी को चोरी कर स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खंडहर में छिपायी है ,पुलिस ने स्कूटी बरामद की और स्कूटी के बारे में जांच की , जहां पुलिस की जांच में स्कूटी चोरी के संबंध में मुखानी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज पाया गया। पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है , पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी मनीष के ऊपर हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:–
मनीष कुमार पुत्र रंजीत राम निवासी प्रगतीशील कालोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।
अभियुक्त से बरामदगी
1. एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी पीलीधातु एफआईआर न० 88/2025 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल
2. एक्टिवा होण्डा स्कूटी UK04AG-1899 व संबंधित एफआईआर न० 74/25 धारा
303(2)/317(2) बीएनएस चालानी थाना मुखानी
3. नीले रंग की होण्डा एक्टिवा चेचिस न0 ME4JF913BMW275993 एफआईआर न0 – 75/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस- चालानी थाना मुखानी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें