हल्द्वानी: पहाड़ के 150 दूरस्थ गांव में मदद के लिए वंदे मातरम ग्रुप के सेवारथ रवाना
एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने दिखाई हरी झंडी
हल्द्वानी। शहर के युवाओं का एक ग्रुप वंदे मातरम लगातार कोरोना की दूसरी लहर में भी लोगों के साथ खड़ा रहा पहले मरीजो के लिए प्लाजमा की व्यवस्था करना ,खाना, दवाइयां अस्पताल पहुंचाने में लगे ग्रुप के सदस्यों ने इस बार पहाड़ो पर मेडिकल सुविधा से दूर बसे गांवों तक मदद पहुंचाने की ठानी।
जिसके लिए वंदे मातरम ग्रुप ने मेडिकल किटों एवं बेसिक दवाईयों के साथ तैयार किये अपने सेवारथ जिन्हें हल्द्वानी से एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन सेवारथ के माध्यम से लगभग 150 दूरस्थ गांवो में ग्रुप ने अपने वॉलिंटियर्स बनाकर उन्हें सभी मेडिकल उपकरण एवं किट उपलब्ध कराकर उन्हें गाँव के लोगों की मदद करने की जिम्मेदारी दी। साथ ही ग्रुप ने प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँचकर भी डॉ से मुलाकात करी एवं पहाड़ो पर कोरोना की स्थिति को जानने की कोशिश की ताकि समझ आ सके पहाड़ो पर आगे तीसरी लहर यदि कोरोना की आती है तो कैसे बचा जा सकेगा साथ ही इन स्वास्थ्य केंद्रों पर ग्रुप की किट उपलब्ध कराई गई। ग्रुप के संस्थापक शैलेंद्र दानू ने बताया कि ग्रुप द्वारा किट में थर्मल स्कैनर, ऑक्सिमीटर, डिजिटल थरमामीटर,वेपोराइजर,कॉटन मास्क,सेनेटाइजर पेरासिटामोल,विटामिन सी आदि जरूरी सामान रखा गया।
डा. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
हल्द्वानी। कुंवरपुर गौलापार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता
प्रतिपक्ष स्व. डा. इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शुक्रवार को जिला प्रवक्ता हरेन्द्र क्वीरा के नेतृतव में दर्जनों
कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास पर एकत्र हुए और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष स्व. डा. इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला प्रवक्ता हरेन्द्र क्वीरा ने कहा कि स्व. डा. इंदिरा हृदयेश ने हमेशा हमेशा दलगत राजनीति से उठकर विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया। ग्रेटर गौलापार बनाने का सपना डा. इंदिरा हृदयेश ने देखा था तथा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आईएसबीटी एवं जू गौलापार में बनाने का संकल्प उन्होंने लिया था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को कभी भूला नहीं जा सकता है।

इस दौरान महिला कांग्रेस की ब्लाॅक अध्यक्ष विद्या क्वीरा, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, बालम सिंह नौला सुरेंद्र सिंह बर्गली, बलजीत सिंह, इंद्रपाल आर्य, भगवान सिंह संभल, हरीश चंद्र बेलवाल, बलकार सिंह, तारा दत्त नैनवाल, भूपाल सिंह संभल, विक्रम सिंह रेकुनी, महेंद्र सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, तपिश बड़ौला, अशोक आर्य, हेम बेलवाल, प्रकाश टम्टा आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें