हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट 14 जुलाई को पूर्व सैनिकों के इस कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट 14 जुलाई को पूर्व सैनिकों के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे प्रतिभाग
हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री आगामी 14 जुलाई बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में केंद्रीय सैनिक बोर्ड व राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट आगामी बृहस्पतिवार को सुबह 10:45 बजे भूमिया बैंकट हॉल आरटीओ रोड हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा के पास केंद्रीय सैनिक बोर्ड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आउटरीच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस दौरान वह जिले के भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है जिसमें केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक भवनों का निर्माण विकासनगर रायवाला और पौड़ी गढ़वाल में रखेंगे।
इसके अलावा पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए चिकित्सा शिविर तथा स्मार्ट कार्ड वितरण सहित पेंशन लोक अदालत और आश्रितों के कल्याण पुणे स्थापन योजनाओं की प्रदर्शनी सहित विभिन्न स्टाल भी लगाए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें