हल्द्वानी – एक किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नगदी भी बरामद video

Haldwani News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देशन में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान भोटिया पड़ाव से 01 किलो 05 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है, इसमें से अनीश अलीगढ़ और विक्रम ओखलकांडा नैनीताल का रहने वाला है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, इसी क्रम में पुलिस टीम ने ठण्डी सड़क स्थित संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान स्कूटी संख्या में 2 युवकों (अनीश और विक्रम) को 01 किलो 05 ग्राम चरस और 57400/- रू. के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न. 500/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की।
पुलिस पूछताछ में अनीश ने बताया कि वो अलीगढ़ का रहने वाला है जहां पर पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है इस बीच अनीस पहाड़ आया था इस दौरान उसकी मुलाकात सुरेश निवासी ओखलकाण्डा से हुई और दोनों की जान-पहचान हो गयी और उसने सुरेश से चरस खरीदने के लिए सम्पर्क किया फिर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया। फिलहाल सुरेश फरार चल रहा है। सुरेश के खिलाफ धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक चौकी प्रभारी भोटिया पडाव, हेड कांस्टेबल संजीत राणा कोतवाली हल्द्वानी, अशोक सिंह एसओजी शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें