हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, की यह मांग
हल्द्वानी। सीपीयू व पुलिस द्वारा चालान के नाम पर ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न किए जाने मामले पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन देकर शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की है।
शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले समस्त पदाधिकारी एकत्र हुए और एसएसपी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन दिया।
ट्रांसपोर्ट व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा कि पुलिस एवं
सीपीयू द्वारा बिना वजह ट्रांसपोटरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट कारोबार पिछले लंबे समय से मंदी के कागार पर है। पुलिस व सीपीयू द्वारा खाली गाड़ी का भी चालान कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर पुलिस व सीपीयू द्वारा उत्पीड़न ना रोका गया तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सबरवाल, इन्दर कुमार भुटियानी, चन्द्रशेखर पांडे,
दर्शन सिंह सिंह खेतवाल, नफीस अहमद, मुकेश खन्ना, देवशीष रावत आदि शामिल रहे।
भाजपाईयों ने मनाया काला दिवस
हल्द्वानी। 1975 आपातकाल की बरसी के अवसर पर भाजपा द्वारा काला दिवस मनाया गया। शुक्रवार को भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष नवीन पंत की अध्यक्षता में मल्ली बमोरी में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें आपातकाल में प्रताड़ित अपने पूर्वजों को याद किया। इस दौरान गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पांडे ने आपातकाल की परिस्थितियों का आंखो देखा हाल अपने शब्दों में बताया। गोष्ठी में अपने विचारों को रखते हुए मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र को कुचलने का कार्य किया। और मीसा के तहत संघ एवं विपक्षी दलों के नेताओं पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में डाल कर कठोर प्रताड़ना दी गई।
कार्यक्रमों में चंदन नेगी, आनंद आर्या, ज्ञानेंद्र जोशी, पनराम, मुन्नी बिष्ट, अनिल चंदोला, चंदन नेगी, पूजा भंडारी, आनंद आर्य, विक्रम अधिकारी, पंकज जोशी, अरुण कुमार, कमल रावत, शीतल भट्ट, मीना गोस्वामी, राधा तिवारी, पूनम जोशी, दीपा सनवाल, कामायनी मिश्रा, गिरिश पांडे, पीडी जोशी, हिमांशु अधिकारी, विजय सिजवाली, हरीश बालाजी आदि कई लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें