Haldwani: नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार , 20 ग्राम स्मैक बरामद

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जनपद में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा देर शाम एसओ नीरज भाकुनी के नेतृत्व में इंदिरानगर चैक पोस्ट के पास मुस्तैद थी। इस दौरान बाइक संख्या-यूके 04 /9395 से आंवला गेट की ओर तेज रफ्तार से आते तीन युवकों पर पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी। इन लोगों ने भी पुलिस को देखा तो सपकपा गए और ब्रेक लगाकर बाइक को मोड़ने का प्रयास किया। बारिश की वजह से सड़क गीली थी और पहिया रपट गया। पुलिसकर्मियों ने इन्हें तुरंत पकड़ लिया। मौके पर तीनों की तलाशी ली गयी तो इनके पास से 20 ग्राम स्मैक पुलिस के हाथ लगी।
एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के नाम अजीम पुत्र लईक अहमद निवासी इंदिरानगर बड़ी मस्जिद, सलमान अली उर्फ पंगू पुत्र नवाब अली निवासी नई बस्ती, हल्द्वानी, मो. आमिर उर्फ कटोरा पुत्र मो. हामिद निवासी मलिक का बगीचा हैं। इन तीनों के पास से कुल 20 ग्राम स्मैक पकड़ी गयी है। नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धरा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से सलमान उर्फ पंगू पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी के अलावा सब इंस्पेक्टर, मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, इमदाद हुसैन थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें