हल्द्वानी: सास-बहू के झगड़े में उठाया यह खौफनाक कदम
हल्द्वानी। सास बहू का घरेलू झगड़ा कभी कभी बड़ा रूप ले लेता है ,ऐसा ही वाकया यहां गौलापार में सामने आया। सास बहू के झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया और झगड़े के बाद सास और बहू दोनों ने ही जहर खा लिया। गंभीर हालत में दोनों को लेकर परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचे। जहां उपचार के दौरान सास ने दम तोड़ दिया जबकि बहू की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी साठ वर्षीय सरस्वती देवी का क किसी बात पर अपनी बहू से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद सास और बहू दोनों ने ही अलग अलग जहर खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों कों दोनों के विषपान का पता चला तो उन्हें लेकर तुंरत एसटीएच पहुंचे जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। लेकिन उपचार के दौरान सास सरस्वती देवी ने दम तोड़ दिया। मेडिकल पुलिस चौकी को चिकित्सकों ने सरस्वती की मृत्यु की सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर बहू की हालत में सुधार बताया जा रहा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें