हल्द्वानी- शहर के यह 12 और इलाके बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन , पढ़िए ताजा हालात
- कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटा जिला प्रशासन
हल्द्वानी। शहर में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताजा हालात के मुताबिक हल्द्वानी शहर में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर 12 और नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं इन इलाकों में लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

हल्द्वानी शहर में आज जो इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील हुए उनमें सुरभी कॉलोनी मल्ली बमौरी, सी 0ए0- 75/1 जज फार्म , मुखानी कृष्णा विहार छोटी मुखानी ,केनाल रोड कालटैक्स निर्मला स्कूल के पीछे, गली नंबर 12 लोहरियासाल तल्ला ऊंचा पुल, तिलक नगर लालडांठ रोड, गली नंबर 3 आदर्श नगर मुखानी, चंद्रावती कॉलोनी छोटी मुखानी, गोविंदपुरम आरके टेंट हाउस रोड, आनंदपुरी फेज़ -2 नवाबी रोड,अम्बा विहार तल्ली बमौरी, शिव विहार गैस गोदाम रोड शामिल है।
शहर में अब तक 102 माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं जिसमें से आज 27 क्षेत्रों से पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं अब तक 59 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर के अंदर 44 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं।इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें