हल्द्वानी- भागवत कथा से मिलता है मुक्ति का मार्ग: अवधेश मिश्र किंकर

हल्द्वानी। यहां श्री रामलीला मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है बड़ी संख्या में भक्तजन यहां आकर ज्ञान भक्ति तथा वैराग्य की त्रिवेणी में गोता लगा रहे हैं सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के शिष्य कथावाचक अवधेश मिश्र किंकर ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा से मुक्ति का मार्ग मिलता है ,श्रीमद्भागवत को समस्त वेद पुराणों का सार कहा जाता है क्योंकि सब कुछ इसमें समाया हुआ है उन्होंने कहा कि भगवान को सच्चिदानंद कहा गया है आखिर यह सत चित और आनंद क्या है इसे ही समझने के लिए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बेहद जरूरी है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊ प्रभारी तथा सद्गुरुदेव सतपाल महाराज के शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ वह परम औषधि है जिसके सानिध्य मात्र से ही व्यक्ति समस्त प्रकार के विकारों से मुक्त होकर आत्म तत्व का बोध करता है उन्होंने कहा कि काम क्रोध लोभ मोह मद और ईर्ष्या इन सब पर तब विजय पाई जा सकती है जब मनुष्य को उसके आत्मस्वरूप का ज्ञान हो जाए और इस आत्म स्वरूप का ज्ञान कराने के लिए समय-समय पर महापुरुषों का अवतरण इस धरा धाम में होता आया है ।
इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई ,महात्मा विशेषानंद ,महात्मा आलोकानंद, महात्मा मानसानंद , महात्मा प्रभाकरानंद , महात्मा हेमंती बाई सुमन बहन ने भी सारगर्भित प्रवचनों के माध्यम से कथा पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया कथा सुनने के लिए स्थानीय के अलावा दूरदराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं मुख्य संयोजक महात्मा सत्यबोधानंद ने बताया कि 6 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से होगा।
इस दौरान मुख्य आयोजक तथा ग्रीन सिटी एवं स्वर्णकार एसोसिएशन के महासचिव घनश्याम रस्तोगी ,दिव्या रस्तोगी ,पूर्व मंत्री तरुण बंसल ,भगवानदास वर्मा, कन्हैया सिंह ,एडवोकेट सोमबीर सिंह ,हरिश्चंद्र माझी, स्वामीनाथ ,पंडित केशव दत्त कांडपाल ,नवीन पांडे ,अमर सिंह भदोरिया ,ज्वाला दत्त पाठक ,महेश पांडे ,मदन मोहन जोशी, भुवन चंद्र ,नंदन सिंह रावत, डीएस नेगी ,शिवदत्त सुयाल ,सुधीर रावत ,अनुराग जैन , संजय पांडे ,अजय उप्रेती ,देवेंद्र कांडपाल, किरन श्वेता, चंपा रेखा बिष्ट ,राम सिंह बिष्ट ,दीक्षित बग्वाली पोखर, रानीखेत से बहादुर राम, तरुण मिश्रा ,मीनू मिश्रा हेमा पांडे किशन चंद्र उप्रेती ,भुवन चंद्र उप्रेती ,पुष्पा भट्ट हेमा नेगी ,विमला बिष्ट, राम सुमरनी ,चंपा देवी, नंदी उप्रेती ,चंपा मेलकानी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें