हल्द्वानी- समर कैंप में निखर रही बच्चों की प्रतिभा , आज हस्तलेख कला के सीखे गुर

हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लामाचौड़ में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और खेल व मनोरंजन के साथ साथ कई नई चीजों को सीखा। विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए बागेश्वर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करुली नरेन्द्र गिरी गोस्वामी बच्चो को हस्तलेख सिखाने के लिए आये । बच्चो ने हस्तलेख में काफी रुचि ली और खुश होकर सीखा । ज्ञात हो कि गोस्वामी के हस्तलेखन के कार्य को शिक्षा विभाग द्वारा सराहा गया है और सरकार द्वारा हस्तलेखन कार्य को बढ़ावा देने की बात कही गई हैं।
रामनगर से दीवार लेखन के लिए राजेन्द्र पांडेय और कोरंगा जी आये थे ।
इस अवसर पर आज सभी को प्रधानाद्यापिका की तरफ से फूल के पौधे भेंट किये गए और विद्यालय की तरफ से छोटा सा उपहार दिया गया ।
समर कैम्प संयोजिका नमिता सुयाल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो ने योगा से की जिसमे रा उ प्रा विद्यालय कमलवागांजा की अध्यापिका रेखा नेगी ने बच्चो को योग के बारे में बताया और योग कराया । विद्यालय के पुराने बच्चो ने भी स्कूल में सहयोग किया । इसी बीच विद्यालय में इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा आये उन्होंने गोस्वामी सर कोरंगा सर और पांडेय सर को सम्मानित किया ।और समर कैम्प में बच्चो का उत्साह देखकर काफी खुश हुए ।श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे समर कैम्प का आयोजन हर विद्यालय को करना चाहिए । जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि बच्चे इस तरह की गतिविधि में खूब आनन्द ले रहे है और नमिता सुयाल के प्रयासों की काफी सराहना की और समस्त विद्यालय परिवार को इस कैम्प में आगे के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी ।विद्यालय की अद्यपिका संजू भाकुनी ने भी सभी का स्वागतन किया। आज कैम्प में हिमानी जोशी द्वारा 50 कॉपी व पेंसिल दी गई और दिल्ली निवासी आनंद बवाड़ी द्वारा विशेष भोज में खीर खिलाई गई।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें