हल्द्वानी: गोकशी- गैंगस्टर का सरगना आफताब चढ़ा पुलिस के हत्थे

हल्द्वानी। हल्द्वानी की बनभूलपुरा थाना पुलिस आखिरकार गौकशी व गैंगस्टर के सरगना अभियुक्त आफताब कुरैशी को गिरफ्तार करने में सफल हो गई। आफताब के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से गौकशी एवं गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 36 वर्षीय अभियुक्त आफताब कुरैशी पुत्र अनवार हुसैन, निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के सामने, वार्ड नंबर-26 थाना-बनभूलपुरा को शुक्रवार रात थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा स्लाटर हाउस बाईपास रोड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आफताब कुरैशी पूर्व में भी गौकशी के अपराधों में जेल जा चुका है।
अभियुक्त आफताब कुरेशी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में जनवरी में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा लगातार गौकशी के अपराधों मे लिप्त गैंग लीडर आफताब कुरैशी एवं इसके गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना बनभूलपुरा पर गैंगस्टर एक्ट बनाम आफताब कुरैशी पंजीकृत कराया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। आफताब के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट, (पशु क्रूरता अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत की मुकदमे दर्ज हैं।
आफताब को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ,हेड कांस्टेबल प्रोन्नत चनी राम , कांस्टेबल रिजवान अली , अमनदीप सिंह, विरेन्द्र रावत सहित थाना बनभूलपुरा की पुलिस टीम शामिल थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें