हल्द्वानी- टीम थाल सेवा बनी जरूरतमंदोंं का सहारा , वस्त्र सेवा में नौ हजार से अधिक वस्त्र किए वितरित

Haldwani News: टीम थाल सेवा हर जरूरतमंद का सहारा बन रही है , गरीबों को भोजन कराने के साथ ही अब वस्त्र सेवा में भी जरूरतमंदों को वस्त्र भी वितरण कर रही है। थालसेवा हल्द्वानी परिसर में वस्त्रसेवा में अभी तक 1561 लोगों ने 16830 वस्त्र दान में दिए ।
इस सेवा की जानकारी देते हुए टीम थाल सेवा के महामंत्री उमंग वासुदेवा ने बताया कि दान में दिए वस्त्रों में 8079 वस्त्र दस रु सहयोग में जरूरतमंदों में वितरित गए है जबकि 1014 वस्त्र निशुल्क वितरित किए गए है । उन्होंने बताया कि बहुत से वस्त्र फटे और अनुपयोगी भी मिले जिनकी संस्था द्वारा 200 दरिया बना कर जरूरतमंदों में वितरित की गई, ये दरिया सुशीला तिवारी अस्पताल में रोगियों के तीमारदारों और शहर में जरूरतमंदों के उपयोग में लाई गई है ।

श्री वासुदेवा ने शहर के जनमानस से अनुरोध किया कि यदि आपके घर में भी यदि इस्तेमाल नहीं होने वाले वस्त्र है उन्हे हमे दे जाए, वो किसी जरूरतमंद के काम आ जाएंगे ।
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास थाल सेवा में ये वस्त्र दिन में बारह से दो और रात्रि में सात से नौ बजे तक दिए जा सकते है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें