हल्द्वानी: टीम थाल सेवा ने HIV पॉजिटिव रोगियों के परिवारों की मदद में भी बढ़ाए हाथ
हल्द्वानी। कोरोना काल में टीम थाल सेवा गरीब जरूरतमंदों की मदद में दिन-रात जुटी हुई है।
इसी क्रम में टीम थालसेवा ने सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करवा रहे एच.आई.वी. पॉज़िटिव रोगियों के परिवारों को चिन्हित करके उन्हें राशन किट्स उपलब्ध करवाई ।

लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन (टीम थालसेवा) के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि अस्पताल स्टाफ द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी कि एच.आई.वी पॉजिटिव कुछ रोगियों के परिवार की लॉकडाउन में आर्थिक हालात अच्छे नही है, उन्हें राशन की दिक्कत है । ऐसे सभी 27 परिवारों को थालसेवा परिसर में आमंत्रित कर उन्हें दो हफ्ते का राशन उपलब्ध करवा दिया गया ।साथ ही प्रत्येक परिवार के हर सदस्य को एन 95 मास्क दिया गया है ।
श्री मानसेरा ने बताया कि टीम थालसेवा ने आज 1117 जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाया, कोविड वैक्सीन टीकाकरण ड्यूटी में लगे फ्रंट लाइन वर्कर्स को रोजाना भोजन पहुंचाया जा रहा है, साथ ही 23 कोरोना परिवारों के घर भी मांग अनुसार भोजन भेजा जा रहा है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा, प्रवीण मित्तल, संजय बग्गा, गिरीश गुप्ता, राजीव वाही, अतुल वर्मा, आदि मौजूद रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें