हल्द्वानी – तनिष्क पंजाबी करवाचौथ उत्सव की तैयारियां जोरों पर

27 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन।
लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करा चुकी गायिका सगरिका देब मंच पर माचाएंगी धमाल ।
मेले में चुनी जाएगी करवाचौथ क्वीन ।
पंजाबी महिलाओं में भरा उत्साह ।
Haldwani News: 27 अक्टूबर को रामपुर रोड स्थित शकुंतलम् बैंक्विट हॉल में करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । पंजाबी वूमेन क्लब द्वारा भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है । करवाचौथ उत्सव के मुख्य प्रायोजक तनिष्क है । पंजाबी वूमेन क्लब की अध्यक्ष रश्मि राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करा चुकी सिंगर सागरिका देब कार्यक्रम में धमाल माचाएंगी ।
संस्था महामंत्री पूनम क्वात्रा व सरिता नरूला ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल द्वारा करवाचौथ क्वीन भी चुनी जाएगी । मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और मॉम एंड किड्स रैंप वॉक का आयोजन भी किया जा रहा है । मंच पर विभिन्न डांस एकेडमीयों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे ।
तनिष्क ग्रुप की चेयरपर्सन नेहा पाल ने पंजाबी संस्था के सामाजिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्था हल्द्वानी में समय समय पर भव्य आयोजन करती रहती है और इस साल का भी करवाचौथ मेला धूमधाम से मनाया जाएगा । प्रेस वार्ता में नीतू साहनी, अर्चना गुलाटी, नीलिमा सडाना, रीना मानसेरा, कनिका वासुदेव, पूजा बग्गा, आदि उपस्थित रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें