हल्द्वानी- जेल में कैदी की मौत से सनसनी
- पास्को एक्ट में था निरुद्ध
हल्द्वानी- उप कारागार हल्द्वानी में बंद कैदी की मौत हुई है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। कैदी की अचानक मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा के मुताबिक वार्ड नंबर 4 सितारगंज निवासी 54 वर्षीय तुफैल अहमद पुत्र अब्दुल करीम पॉस्को एक्ट में निरूद्ध था। उसे 8 जुलाई को उप कारागार हल्द्वानी लाया गया था।
बताया जाता है कि आज प्रातः वह नाश्ता करने के बाद कैदियों के साथ बैठा हुआ था। तभी अचानक वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में जेल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें