हल्द्वानी- सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर हो सख्त कार्रवाई: अजय भट्ट

- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी से की दूरभाष पर वार्ता , काठगोदाम घटना की निष्पक्ष जांच और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश
हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट ने पिछले दिनों हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट से दूरभाष पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
श्री भट्ट ने कहा कि सरकार धर्म, जाति और मजहब से ऊपर उठकर काम करती है। ऐसे में इस तरह की घटना की पुनरावृति दोबारा नहीं होनी चाहिए।
श्री भट्ट ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी शांत शहर है। लिहाजा पिछले दिनों की घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। श्री भट्ट ने जनता से अपील की है कि सामाजिक सौहार्द बना रहना चाहिए। सरकार धर्म जाति मजहब से उठकर कार्य करती है। ऐसे में अपराधी अपराधी होता है। लिहाजा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें