Haldwani: STF ने किया नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
हल्द्वानी। उत्तराखंड एसटीएफ ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां मुखानी क्षेत्र में एक मकान में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, केमिकल और उपकरण बरामद किया है तथा साथ ही मौके से नकली शराब बनाने वाले एक सरगना को भी गिरफ्तार किया है ,आरोपी पहले भी कई अन्य मामलों में जेल की हवा भी चुका है ,आरोपी फैक्ट्री में नकली शराब तैयार करता था, जिसे वो हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई करता था। जबकि, नकली शराब बनाने के लिए केमिकल और अन्य रॉ मटेरियल मुरादबाद से लेकर आता था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हमें पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना मुखानी, जनपद नैनीताल क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। आज एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने थाना मुखानी क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर वहां संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर एक आरोपी विशाल मण्डल निवासी लालकुआं को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक किराये पर मकान लेकर पिछले एक महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चला रहा था। फैक्ट्री में तैयार शराब को हल्द्वानी क्षेत्र के रेस्टोरेंट व होटलों में सप्लाई किया जा रहा था। नकली शराब बनाने के लिए रॉ मटेरियल व उपकरण उ0प्र0 से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे, उसका भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है, जिस पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि नकली शराब के सरगना विशाल मण्डल के खिलाफ थाना काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआँ व आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल टीम द्वारा आबकारी कार्यालय वनभूलपुरा , हल्द्वानी में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि और आरक्षी किशोर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- विशाल मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल, निवासी बुधबाजार लालकुआं हाल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल। उम्र 42 वर्ष।
बरामदगी
- 72 लीटर तैयार नकली शराब ( 2 जेरीकेन )।
- 221 पव्वे नकली शराब ( 04 पेटी )
- नकली शराब बनाने का कैमिकल/स्प्रिट 10लीटर।
- उत्तराखण्ड सरकार के होलोग्राम 418
- बाजपुर गुलाब माल्टा देशी शराब के लेवल 314
- खाली पव्वे व ढक्कन से भरे 06 कट्टे
- शराब की त्रीवता मापने का एल्कोमीटर 01
- एक वाहन बिना नंबर अल्टो कार वह एक सफेद रंग की स्कूटी।
- इसके अलावा अन्य शराब बनाने के उपकरण ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें