हल्द्वानी: विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल व मंत्रियों ने दी इंदिरा को श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। सोमवार की दोपहर अध्यक्ष विधान सभा प्रेेम चन्द अग्रवाल, वन मंत्री डा0 हरक सिह रावत, कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने चित्रशिला घाट पहुचकर दिवंगत डा0 इन्दिरा हृदयेश को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।
अध्यक्ष विधान सभा तथा मत्रियों द्वारा स्व0 हृदयेश के पुत्र संजीव, सौरभ तथा सुमित से मुलाकात की तथा उनको सांत्वना दी तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि वह स्व0 इन्दिरा हृदयेश की आत्मा को शान्ति प्रदान करते हुये श्रीचरणों मे स्थान दे। अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि स्व0 हृदयेश जन-जन की नेता थी तथा उनके द्वारा प्रदेश के विकास में किया गया योगदान लम्बे समय तक याद किया जाएगा।

इससे पूर्व चित्रशिला घाट में समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे,सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिह कुंजवाल, पूर्व केैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक राजकुमार ठुकराल, संजीव आर्य, राजेश शुक्ला, रामसिह कैडा, आदेश चैहान, पुष्कर धामी, हरीश धामी,नवीन दुम्का, काजी मो0 निजामुद्दीन,देशराज कर्णवाल,पूर्व सांसद बलराज पासी, डा0 महेन्द्र सिह पाल, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब,जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, पार्षद प्रमोद तोलिया,जिलाध्यक्ष कांगे्रस सतीश नैनवाल, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा प्रकाश रावत,पूर्व दर्जामंत्री रेनू अधिकारी, अजय राजौर,तरूण बंसल, पूर्व विधायक दान सिह भण्डारी, नारायण पाल,ललित फर्सवाण, प्रदेश प्रभारी कांगे्रस देवेन्द्र यादव के अलावा दीपक बलूटिया, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, हेमन्त बगडवाल, मयंक भटट, नवीन वर्मा, आरसी बिंजौला, हाजी मो0 अकरम, कमल कफलटिया, टीटू शर्मा, महेश जोशी, हेमन्त साहू के अलावा आयुक्त कुमाऊ एवं सचिव मुख्यमंत्री अरिवन्द सिह हृयांकी,आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्व्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी,संयुक्त सचिव मा. मुख्यमंत्री डा0 पराग मधुकर धकाते सहित अनेक गणमान्य लोगों ने एवं अधिकारियों ने स्व0 डा0 इन्दिरा हृदयेश को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें