हल्द्वानी- श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब

हल्द्वानी। यहां श्री रामलीला मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक अवधेश मिश्र किंकर ने वामनअवतार राम जन्म कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर बखान कर भगवत प्रेमियों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

वहीं मंच पर विराजमान मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के आत्मअनुभवी शिष्य संत महात्माओं ने सारगर्भित प्रवचन के माध्यम से कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को ज्ञान और भक्ति की अविरल धारा का बोध कराया संत महात्माओं ने कहा कि परम संत योगीराज श्री हंस जी महाराज द्वारा जिस आत्म तत्व का बोध कराने वाले ज्ञान रूपी बीज को बोया गया आज वह ज्ञान रूपी बीज विशाल वट वृक्ष बनकर संपूर्ण विश्व को मानव धर्म का संदेश देते हुए सभी के सुखमय जीवन का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

इस दौरान कथा के चौथे दिन प्रख्यात कथावाचक तथा सदगुरु देव श्री सतपाल महाराज के शिष्य अवधेश मिश्र किंकर ने अपनी ओजमयी वाणी से भागवत कथा के विभिन्न सोपानों समुद्र मंथन वामन अवतार राम जन्म कृष्ण जन्मोत्सव आदि का हृदयस्पर्शी वर्णन किया।
इस अवसर पर सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद ,महात्मा प्रचारिका बाई ,महात्मा विशेषानंद, महात्मा प्रभाकरानंद, महात्मा मानसानंद ,महात्मा हेमंती बाई सुमन, मुख्य यजमान घनश्याम रस्तोगी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू ,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,भगवानदास वर्मा ,कन्हैया सिंह, तरुण मिश्रा, महेश पांडे ज्वाला दत्त पाठक, केशव दत्त ,कांडपाल , केके सक्सेना ,डीएस नेगी गोपाल सिंह नेगी, अमर सिंह हरिश्चंद्र माझी नंदन सिंह रावत ,देवेंद्र कांडपाल ,अजय उप्रेती, नंदी भट्ट ,दिव्या रस्तोगी हेमा पांडे किशन उप्रेती ,भुवन उप्रेती ,किरण श्वेता चंपा रेखा बिष्ट खष्टी बिष्ट, नंदी उपरेती, चंद्रा मेलकानी ,हेमा नेगी, मीनू मिश्रा संजय वर्मा ,रेखा वर्मा समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें