हल्द्वानी- श्रेया बोरा ने 98.2 प्रतिशत के साथ स्कूल किया टॉप

- आर्यमन विक्रम बिरला कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा है श्रेया
हल्द्वानी। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष एवं सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं में इंजीनियर रणजीत सिंह बोरा की पुत्री श्रेया बोरा जोकि आर्यमन विक्रम बिरला कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा है उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिरला स्कूल टॉप किया है वहीं जिले में भी टॉप फाइव में स्थान बनाया है । श्रेया की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वह भविष्य में सीईओ बनना चाहती है।
आर्यमन विक्रम बिरला कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा श्रेया बोरा को अंग्रेजी में 97, इकोनॉमिक्स में 99, फिजिकल एजुकेशन में 98, बिजनेस स्टडीज में 100, अकाउंटेंसी में 97 अंक मिले हैं श्रेया ने जहां एक ओर अपने माता-पिता, गुरुजनों, स्कूल का नाम रोशन किया है वहीं क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें