हल्द्वानी – पचास प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में चलाया जागरूकता अभियान
Haldwani News : स्वीप टीम नैनीताल के तत्वाधान में हल्द्वानी विकासखंड के पिछले लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले राइका लालकुआं के बूथ संख्या कक्ष-3 और 4,राउमावि रानीबाग, 20- खालसा नेशनल इंटर कॉलेज हल्द्वानी, 49- प्रा० विद्यालय बद्रीपुरा,52- प्रा०विद्यालय राजपुरा के बूथों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप सक्रिय करते हुए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाताओं ने शपथ ली कि वे लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का अवश्य प्रयोग करेंगें। साथ ही वोटर आईडी कार्ड से वंचित लोगों को ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र हेतु पंजीकरण की जानकारी दी गयी और हल्द्वानी के इन बूथों पर पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहने के कारणों की मतदाताओं, बीएलओ से जानकारी ली गई।
इस अवसर पर स्वीप कॉर्डिनेटर हल्द्वानी डॉ सुरेश भट्ट, मोनिका चौधरी, बूथ सुपरवाइजर जगदीश गुणवंत, विनोद भट्ट, पंकज सनवाल , धर्मेंद्र पनेरू, कैलाश चंद्र, सस्ता गल्ला विक्रेता हरीश नैनवाल और सम्बंधित बूथों के बीएलओ उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें