हल्द्वानी: पुलिस की तत्परता से रुका बाल विवाह, पढ़िए दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता
हल्द्वानी। गौलापार के कालीचौड़ मंदिर में एक नाबालिग की शादी किए जाने की सूचना पर काठगोदाम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाल विवाह होने से पूर्व ही रोक दिया गया। पुलिस ने नाबालिग और परिजनों की काउंसलिग के बाद नाबालिग के माता पिता सहित दूल्हा व उसकी मां सहित दो मामाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 41 के तहत मुकदमा दर्ज कर नोटिस देकर छोड दिया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड हैल्प लाइन के जरिए धरोहर संस्था के संरक्षण में सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गौलापार बागजाला क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग पुत्री की शादी लखीमपुर यूपी के रहने वाले 24 वर्षीय की शादी कालीचौड़ मंदिर में बाल विवाह होने की सूचना काठगोदाम पुलिस को देहरादून से मिली।
बाल विवाह की सटीक सूचना के आधार पर काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए मय टीम के साथ कालीचौड़ मंदिर पहंचें तो वहां पर शादी की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता लगा कि दुल्हन 16 साल है, और दुल्हा 24 का है। गौलापार के बागजाला में एक व्यक्ति बटाईदारी का काम करता है। उसने अपनी 16 साल की बेटी का विवाह थाना फूल बेहड़ ग्राम दाउत जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश निवासी 24 वर्षीय आकाश वर्मा के संग तय किया था। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद 18 जून को कालीचौड़ मंदिर में विवाह कार्यक्रम तय हुआ। शुक्रवार को लखीमपुर खीरी से दूल्हे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। इस बीच डाॅयल 112 पर एक अजनबी ने काॅल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
उस समय दुल्हन को तैयार किया जा रहा था। परिजनों से पूछताछ करने पर पहले उन्होंने बेटी की उम्र 18 साल बताई। हालांकि, आधार कार्ड या अन्य कोई उम्र से जुड़ा दस्तावेज दिखाने पर आनाकानी करने लगे। सूचना के बाद चाइल्ड वेलपफेयर कमेटी व वन स्टाप सेंटर की टीम भी मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग की गई। पता चला कि उसकी उम्र 16 साल है।
एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद दूल्हे आकाश वर्मा, उसकी मां पुष्पा देवी, दो मामा लखपत राम और राम सागर के अलावा नाबालिग के माता-पिता पर भी भारतीय दंड संहिता की धारा 41 के तहत मुकदमा दर्ज कर नोटिस देकर छोड दिया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड हैल्प लाइन के जरिए धरोहर संस्था के संरक्षण में सौंप दिया।
दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता , 2 महीने पहले हुई थी शादी
हल्द्वानी। दहेज की सामाजिक बुराई अभी भी समाज को खोखला किए जा रही है। अशिक्षित ही नहीं शिक्षित लोग इस बुराई में शामिल है। गौलापार हल्द्वानी की बेटी को उसके दहेज लोभी ससुरालियों ने मौत के घाट उतार दिया है। मृतका के शरीर में अधिकांश जगहों पर चोट के भी निशान पाए है। पीड़ित मायके वालों ने दिल्ली पहुंचकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए पति सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार गौलापार के लछमपुर तारानवाड़ निवासी काश्तकार हीरा सिंह रौतेला ने इस साल 26 अप्रैल को दिल्ली के फतहेपुर बेरी निवासी कुलदीप राणा के साथ अपनी पुत्री भारती का रिति रिवाज के साथ विवाह किया था। बताया जा रहा ससुराल पहुंचने के बाद से भारती का उत्पीड़न शुरू हो गया। लेकिन डर की वजह से उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। नौ जून को दामाद बेटी को लेकर गौलापार पहुंचा था। जहां से 16 जून की सुबह कार से भारती संग दिल्ली को निकल गया।
पीडित मृतका के पिता हीरा सिंह ने बताया कि 17 जून की सुबह दिल्ली में रहने वाले उनके रिश्तेदार ने उनको बताया कि उनकी बेटी भारती की दिल्ली अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित पिता व जिसके बाद लछमपुर की ग्राम प्रधन के पति प्रकाश पांडे पहले परिजनों संग चोरगलिया थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना
देने के साथ मुकदमा दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद पिड़ित पिता ने दिल्ली पहुंच कर दहेज लोभियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पति कुलदीप समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपित पति के पास से जेवर व नगदी भी बरामद हुई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें