हल्द्वानी – सड़क कब्जा करने वाले हो जाएं सावधान ,इस दिन से चलेगा अतिक्रमण हटाओ महाअभियान
Haldwani News: सड़कों के किनारे अवैध कब्जा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐसे में इनसे निपटने के लिए नगर निगम ने भी कमर कस ली है। इनको हटाने के लिए 26 दिसंबर से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। बता दें, सड़कों के किनारे फड़ -खोमचे, ठेलों ने शहर की यातायात व्यवस्था ही नहीं बिगाड़ी है बल्कि अव्यवस्था का माहौल भी पैदा कर दिया है। जगह-जगह दुकानदारों ने भी सामान सजाकर सड़कें घेरी हुई हैं। फुटपाथ भी अतिक्रमण की वजह से गायब हो गए हैं। सड़कों में वाहन खड़े होने से भी लोगों को परेशानी हो रही है। हालत यह है कि अतिक्रमण की वजह से मुख्य मार्ग गलियों में तब्दील हो रहे हैं। इससे जाम की समस्या भी पैदा हो रही है। इस जाम का खामियाजा लोगों और वाहन चालकों को भी भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आपातकालीन ऐंबुलेंस के अलावा स्कूली वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस-प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। कई बार अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए होने वाली राजनीति ने बेड़ा गर्क किया हुआ है। नगर निगम में प्रशासक की तैनाती होने के बाद शहर में हो रहे अवैध कब्जों की सुध ली जा रही है। सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम प्रशासन ने कार्ययोजना बनाई है।
कार्ययोजना के अनुसार मुखानी चौराहे से कठघरिया चौराहे तक सड़क को अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसे लेकर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। कहा है कि अतिक्रमण के चलते शहर की शोभा खराब होने के साथ ही जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसे देखते हुए कालाढूंगी रोड को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस अतिक्रमण पर 26 दिसम्बर से कार्रवाई शुरू होगी। जिसमें मुखानी चौराहे से कठघरिया चौराहे तक अतिक्रमण तो हटाया ही जाएगा।
साथ ही बगैर मानचित्र पास करायें बनाये जा रहे निर्माण आदि भी ध्वस्त किए जाएंगे। उन्होंने सरकारी संपतियों के साथ ही फुटपाथ व अन्य स्थानों पर किये गये अतिक्रमण व सामान को खुद हटाने की नसीहत भी दी है। कहा है कि यदि चेतावनी के बाद भी सड़कों, फुटपाथों और अन्य स्थानों से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो नगर निगम सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें