हल्द्वानी – शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ , ये अवैध कब्जे किए ध्वस्त
Haldwani News : नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू दिया है। यह अभियान शुक्रवार को मंगल पड़ाव इलाके में चलाया गया। जिसमें सड़क किनारे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। शहर की सड़कों में अतिक्रमण के चलते बुरा हाल है। हर ओर अतिक्रमण से जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।
इस अभियान के तहत सिंधी चौराहा के पास अवैध रूप से बनी फलों की दुकानों को हटा दिया गया। इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क और फुटपाथों पर ठेले व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की है। इनके चालान किए गए। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़-ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया।
इसके साथ ही सिंधी चौराहे चौडीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक 12 मी दोनों तरफ निशान लगाए गए हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि चौड़ीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक कार्य किया जा रहा है।
पहले कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया है और पक्के अतिक्रमण के लिए चिह्नित करते हुए 3 दिन का नोटिस दिया गया है अगर 3 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उसे नगर निगम ध्वस्त कर देगा। साथ ही यदि कोई बिल्डिंग चौड़ीकरण की जद में आ रही है तो उसमें भी नोटिस देते हुए समय दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा चौड़ीकरण अभियान के लिए जिन-जिन चौराहों को चिन्हित किया गया है वहां भी अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा।
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत तमाम अफसर मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें