हल्द्वानी- दीपावली के दिये सजा रही पूजा
हल्द्वानी। दीपावली के दिनों में हर कोई अपने घरों को सुंदर दीयों से सजाना चाहता है । जगमग रोशनी के साथ जलते दीये हर किसी को उत्साह और उमंग से भी भर देते हैं । दीपावली में जलाए जाने वाले दीयों को पूजा के द्वारा अपनी ऐपण कला एवं पेंटिंग से और भी आकर्षक बनाया जाता है, जिससे जगमग दीये और भी बेहतरीन एवं खूबसूरत नजर आते हैं ।
कुसुमखेड़ा की रहने वाली पूजा उत्तराखंड की परंपरागत ऐपण कला के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आकृतियां डिजाइन पेंटिंग आदि के कार्य में विगत 5 वर्षों से सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की कक्षा 11 की छात्रा यूं तो अभी महज 15 वर्ष की ही है, परंतु इसकी कला की बारीकी उसका कद कहीं अधिक बड़ा कर देती है, जिसे देखकर लोग उसकी कला की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते ।

संस्कृति कर्मी गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा पूजा की इस कला को विभिन्न मंचों पर तराशने का कार्य किया जा रहा है। उनके अनुसार पूजा के द्वारा अभी तक दीपावली के दीए थाली के अतिरिक्त गणेश जी की पेंटिंग वाली नेम प्लेट, राधा कृष्ण, अफ्रीकन पेंटिंग, कुमाऊनी परंपरागत वेशभूषा में सजी हुई महिला की पेंटिंग, शिव और महात्मा बुद्ध की पेंटिंग बनाई है। वॉल पेंटिंग के क्षेत्र में भी पूजा अपना हाथ आजमा रही है। जिसमें उनके द्वारा पेड़ पर बैठी हुई चिड़िया, कल्पना की उड़ान भरती तितली के पंखों को धारण किए हुए लड़की की पेंटिंग अत्यधिक खूबसूरत लगती है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें