हल्द्वानी- पुलिस ने 10 हजार के इनामी वांछित को दबोचा

Haldwani News: पुलिस का वांछित फरार अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी है इसी क्रम में पुलिस ने 10 हजार के इनामी वांछित को दबोचा। पकड़ा गया अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सक्रिय, वांछित, इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में नैनीताल पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके तहत पुलिस ने कई मामलों में चोरी समेत अन्य मामलों वांछित चल रहे आमिर पुत्र स्व. मुशीर निवासी मोहल्ला सिर्स टोला थाना तम्बौर जिला सीतापुर, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। उस पर दस हजार का इनाम घोषित था। अभियुक्त के कब्जे से चांदी के जेवरात व बर्तन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।
अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में आम्रपाली चौकी प्रभारी कमित जोशी, उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी, ज्योति कोरंगा, गुलाब सिंह कम्बोज, कॉन्स्टेबल चंदन सिंह नेगी व अरूण राठौर शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें