हल्द्वानी- पुलिस ने लौटाए 328 लोगों के खोए मोबाइल , उदास चेहरों पर आई मुस्कान video

Haldwani News: नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है , लंबे समय से खोए मोबाइलों को एसओजी की टीम ने खोज निकाला है। जिसके बाद आज एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस एसओजी की टीम ने मिलकर कुल 328 मोबाइलों को रिकवर किया है।

इससे पहले भी नैनीताल पुलिस सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा चुकी है। साल 2016 में मोबाइल सेल गठन के बाद 6 करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल फोन को पुलिस खोज चुकी है। आज अपना खोया मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कुल 43,31, 000 लाख के मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं, जिन्हें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्य से बरामद किया गया है।
अपने खोए मोबाइल वापस देख मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे, एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से मोबाइल रिकवरी सेल ने कड़ी मेहनत करते हुए ये मोबाइल रिकवर किए हैं। एसएसपी ने कहा कि मोबाइल रिकवरी सेल मोबाइल स्वामियों की एक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके मोबाइल खोजने का पूरा प्रयास करता है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें