हल्द्वानी- पुलिस ने 12 जुआरी दबोचे , इतनी रकम बरामद
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जुआ खेलने वाले 11 लोग पिथौरागढ़ के हैं जबकि एक शख्स उधमसिंह नगर का है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20,500 रुपये नकद बरामद किया है।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि आईपीएल में इन दिनों सट्टे का कारोबार चल रहा है ,इसी के तहत पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं, सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने रामपुर रोड सरगम सिनेमा के पास एक घर में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 11 लोग पिथौरागढ़ के हैं, जो हल्द्वानी आकर जुआ खेल रहे थे. जबकि एक शख्स उधमसिंह नगर का रहने वाला है।
पुलिस ने मुताबिक आरोपियों के पास से 20,500 रुपये नकद और ताश बरामद किया है. कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ 13-G जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
- पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड ,अच्छे आचरण की दी गई हिदायत
हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा हल्द्वानी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाकर हिस्ट्रीशीट परेड कराई गई।

पुलिस द्वारा उनके वर्तमान में किए जा रहे क्रिया-कलापों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा भविष्य में हिस्ट्रीशीटरो को किसी प्रकार के अनैतिक कार्यों में सम्मिलित ना होने की हिदायत दी गई।
हिस्ट्रीशीटर परेड में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक , मंगल सिंह नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें