हल्द्वानी- पुलिस ने 9 माह से लापता ग्रामीण को किया सकुशल बरामद, स्वजनों में खुशी की लहर

- स्वजन बोले उम्मीद पर खरी उतरी नैनीताल पुलिस
हल्द्वानी। यहां ग्रामीण महेश पांडे पुत्र परमानंद पांडे निवासी दुर्गापालपुर परमा हल्दूचौड़ लालकुआं जनपद नैनीताल जो पिछले साल घर से बिना बताए कहीं चले गए थे, जिस संबंध में थाना लालकुआं में उनकी पत्नी श्रीमती दीपा पांडे द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2021 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के दिशा निर्देशन एवं चौकी इंचार्ज हल्दूचौड़ कृपाल सिंह के नेतृत्व में चौकी हल्दूचौड़ से पुलिस टीम का गठन कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस टीम द्वारा काफी खोजबीन के पश्चात गुमशुदा उपरोक्त महेश पांडे को दिनांक 26 मई 2022 को लगभग 9 माह बाद दिल्ली से सकुशल बरामद कर गुमशुदा व्यक्ति को उनकी पत्नी दीपा पांडे के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस सहित नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम में
1 उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह अधिकारी चौकी हल्दूचौड
2 कॉन्स्टेबल प्रदीप पिलखवाल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें