हल्द्वानी- पुलिस ने स्मैक सप्लायर समेत नशे के दो सौदागर दबोचे
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। जिनमें एक स्मैक सप्लायर भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि विगत दिवस मौ. शाहरुख को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया गया था कि वह उक्त स्मैक सलीम उर्फ बिट्टू पुत्र मोहम्मद शफीक इंदिरानगर बड़ी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 27 वर्ष से खरीदता है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सलीम उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
FIR NO- 19/21 धारा 8/21 NDPS ACT थाना बनभूलपुरा
FIR NO- 322 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना बनभूलपुरा
FIRN0-52/18 U/S 323/504/506/307/34 IPC थाना बनभूलपुरा
FIRN0-57/18 U/S 25 A.ACT थाना बनभूलपुरा
FIRN0-263/14 U/S 13 G.ACT कोतवाली हल्द्वानी
इधर पुलिस ने एक और स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान कलावती कॉलोनी चौराहे के समीप तीन युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिये। शक होने पर जब उन्हें पूछताछ के लिए पास आने के लिए कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया गया। जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी में पकड़े गये युवक के पास से 8.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रक्षित पाण्डे पुत्र स्व. भुवन पाण्डे निवासी डी-81 सेक्टर 52 नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश व हाल निवासी कलावती कॉलौनी बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त सिरौली कलां किच्छा से खरीद कर लाता है और उसे यहां पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचने का काम करता है। पुलिस ने उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें