हल्द्वानी – यात्रीगण कृपया ध्यान दें ,काठगोदाम से चलने वाली इस ट्रेन का आज रूट रहेगा परिवर्तित
Haldwani news, Railway Update: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है कि रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का रि-शिड्यूलिंग और मार्ग परिवर्तन किया है। रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को रामपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर फुट ओवरब्रिज में मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों के समय और रूट में परिवर्तन किया है। 16 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान पांच ट्रेनों को चार घंटे तक देरी से चलाया जाएगा। वहीं काठगोदाम से दिल्ली जानी वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है।
काठगोदाम- शताब्दी ट्रेन का रूट परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के मुरादाबाद- बरेली खंड के रामपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 पर फुट ओवर ब्रिज के मरम्मत कार्य के चलते गाड़ियों की रि-शिड्यूलिंग और मार्ग परिवर्तन किया गया है। जिसके चलते 16 मई को चलने वाली 12040 नई दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग कठघर- रामपुर- लालकुआं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटघर- काशीपुर- लालकुआं के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं 16 मई को काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन ढ़ाई घंटे देरी से चलेगी।
आपकों बता दें कि लालकुआं से मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसंजर ट्रेन का संचालन भी रद्द रहेगा ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें