हल्द्वानी- यात्रीगण कृपया ध्यान दें , काठगोदाम से चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन इतनी देरी से चलेगी

Haldwani News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर। काठगोदाम और हल्द्वानी से बाघ एक्सप्रेस में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। एक्सप्रेस निर्माण कार्यों की वजह से शुक्रवार को ट्रेन ढाई घंटे की देरी से चलेगी।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन रात को 9:55 बजे चलती है, जो देरी की वजह से रात में 12:25 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया शनिवार को भी यह ट्रेन ढाई घंटे लेट से चलेगी। इस तरह ट्रेन (28-29) अप्रैल को लेट रहेगी।
इन दिनों उत्तराखंड में रिकॉर्ड संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। कुमाऊं आने वालों के लिए काठगोदाम मुख्य रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम और हावड़ा जंक्शन के बीच सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन है। बाघ एक्स्प्रेस 1514 किलोमीटर की दूरी 37.20 घंटे में तय करती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें