हल्द्वानी – ऑपरेशन सेनीटाइज , 356 होटल ढाबे और स्पा सेंटर में ताबड़तोड़ चेकिंग
Haldwani News: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऑपरेशन सेनीटाईज के तहत पुलिस ने शुक्रवार को 356 होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों और स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान अनियमितताएं और कर्मचारियों का सत्यापन न मिलने पर पुलिस ने कुल 77 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि ऑपरेशन सेनेटाईज के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में होटल, ढाबों और ठेलों की चेकिंग की गई। इस दौरान 356 होटल, ढाबों और ठेलों पर अनियमितता पाए जाने पर 181 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस एक्ट के तहत चालान काटकर 57 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
वहीं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने कालाढूंगी रोड स्थित दो स्पा सेंटरों सनलाइट स्पा और जे-वन स्पा पर छापा मारा। इस दौरान न तो सेंटर में पहुंचने वाले लोगों का रिकॉर्ड पूरा मिला और न ही वहां काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन व दस्तावेज मिले। टीम ने पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें