हल्द्वानी – एक और चोरी का बड़ा खुलासा, चोरी के गहनों समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार video
Haldwani News: नैनीताल जिले की एसओजी और मुखानी थाना पुलिस ने आज एक और चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी के गहने भी बरामद किए हैं।
बीते दिनों हल्द्वानी के मुखानी थाना में रिटायर्ड दरोगा बसंत कुमार के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इसका खुलासा किया। हल्द्वानी के ही तीन शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था जो रिटायर दरोगा के घर में 29 सितम्बर को चोरी की घटना को अंजाम देकर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। इतना ही नहीं चोर जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी पानी से भरी बाल्टी में डाल गये।
पुलिस ने क्षेत्र में लगे 100 से अधिक कैमरों को खंगाल कर लगभग 5 लाख रुपए के सोने के आभूषण सहित पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस इन शातिर चोरों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।
जब पुलिस ने इनसे पूछा तो चोरों ने बताया की वह चारों उज्जवल, संदीप, सुभाष दिवाकर और राजू चौहान दिन में बंद घरो की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर सोना-चॉदी एवं नगदी पैसा चोरी करते हैं। सोने-चॉदी के आभूषणों को बेच देते हैं एवं रूपयों कोे आपस में बांटकर अपनी जरूरतों कोे पूरा करते हैं। 26 सितम्बर को भी रात में एक बंद घर में चोरी की थी जहां हमें सोने-चांदी का बहुत ज्यादा माल मिल गया था। अब हम पुलिस की गिरफ्त में आ गये।
गिरफ्तार युवक –
1-उज्जवल उम्र 20 वर्ष पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़।
2- सुभाष दिवाकर उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी।
3- विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू उम्र 36 वर्ष पुत्र दयाकिशन निवासी- ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी पौची, एक बडा मंगलसूत्र ,एक जोड़ी कंगन, जोड़ी पायल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मुखानी के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक रमेश सिंह बोहरा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली उपनिरीक्षक प्रीती, चौकी प्रभारी आरटीओ रोड, कांस्टेबल रविन्द्र खाती, महबूब अली , चन्दन सिंह, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी,एसओजी टीम के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, भानु प्रताप, कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी के उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा, कोतवाली हल्द्वानी, हेड कांस्टेबल इसरार नवी सीसीटीवी शामिल थे।
बता दें कि आरटीओ रोड उदयलालपुर मुखानी निवासी बसंत कुमार पांडे वर्ष 2021 में डीआईजी कैंप कार्यालय से दरोगा पद से रिटायर्ड हुए थे। वर्तमान वह अपनी पत्नी दया पांडे के साथ रहते हैं। विगत 23 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ नंदा देवी का मेला देखने नैनीताल गए थे। वहीं अपने बेटे के यहां रूक गये। 27 सितंबर को पड़ोसी सोनू ने फोन कर बसंत को बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये थे।
Haldwani News , हल्द्वानी न्यूज, हल्द्वानी – रिटायर्ड दरोगा के घर में चोरी का खुलासा , एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें