हल्द्वानी: गौला नदी उफान पर, बैराज से छोड़ा 41400 क्यूसेक पानी, देखिए वीडियो
हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश के चलते कुमाऊं की नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। यहां गौला नदी उफान पर है।
गौला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गौला बैराज में सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया है। गौला बैराज के सभी गेटों को खोलकर नदी में 41400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, ताकि पानी की निकासी तराई के क्षेत्र में की जा सके। वहीं पानी की निकासी होने से तराई क्षेत्रों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ेगा क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्द्वानी में सुबह तक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है ताकि वह बेवजह नदी की तरफ न जाएं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें