हल्द्वानी : अधिकारी जनता की समस्याओं का स्वत: संज्ञान लें और निराकरण करें

Haldwani News: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कुमाऊं मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जन हित से जुड़े मुददे हेतु अधिकारी स्वयं एक्टिव होकर समस्याओं का समाधान करें। मानिटरिंग हेतु आयुक्त दीपक रावत को नोडल अधिकारी नामित किया है।
अपर मुख्य सचिव ने वीसी में कुमाऊं मंडल अधिकारियों को निर्देश दिेये है कि अधिकारी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निदान करें साथ ही अधिकारी जनता की समस्याओं का स्वतः संज्ञान लें और निराकरण करें उच्च अधिकारियों के आदेशों पर निर्भर ना रहेें। इसलिए अधिकारी एक्टिव होकर कार्य करें।
अपर मुख्य सचिव ने आयुक्त दीपक रावत को कुमाऊं मण्डल को समस्याओं के समाधान के लिए मानिटरिंग हेतु नामित किया है।
इस अवसर पर समस्त जनपदों के जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह,अल्मोड़ा विनीत तोमर, पिथौरागढ़ रीना जोशी, चम्पावत नवनीत पांडेय, बागेश्वर अनुराधा पाल व उधम सिंह नगर उदयराज सिंह जुड़े थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें