हल्द्वानी: नितिन हत्याकांड का खुलासा , आरोपी पार्षद और उसका बेटा गिरफ्तार , video
पुलिस ने नितिन लोहनी हत्याकांड में हल्द्वानी निगम के पार्षद आरोपी अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू और उसके बेटे जय को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Haldwani News- हल्द्वानी के नितिन लोहनी हत्या मामले में आरोपी पार्षद और उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि रविवार रात को रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वार्ड नंबर 55 के भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने 22 वर्षीय नितिन लोहनी की हत्या कर दी थी।
आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ ‘चिन्टू’ और उनके पुत्र जय को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायालय परिसर में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस घटना के बाद शहर में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह के गंभीर आपराधिक आरोपों में घिर जाएं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर क्या असर पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पार्षद अमित बिष्ट के बेटे जय और मृतक नितिन लोहनी के बीच दोस्ती थी। नितिन अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ पार्षद के बेटे से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से पार्षद के बेटे और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था, जो देर रात फिर उभर आया।
इसी विवाद के दौरान हालात बिगड़ गए। शुरुआती कहासुनी के बाद मामला हिंसा तक पहुंच गया और फायरिंग की गई।
सूत्रों के अनुसार, देर रात पार्षद अमित बिष्ट ने अपने घर की दूसरी मंजिल की छत से 12 बोर की लाइसेंसी दुनाली बंदूक से फायरिंग की। आरोप है कि नितिन लोहानी पर तीन गोलियां चलाई गईं।
गोली लगने के बाद नितिन स्कूटी पर बैठकर दोस्त के साथ वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पीछे से उसे गोली मार दी गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नितिन को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्यवाही–
उक्त सनसनीखेज एवं जघन्य हत्या की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हेतु डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को जघन्य हत्या का शीघ्र अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त दिशा – निर्देश दिये गये।
इस आदेश के क्रम में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया,साथ ही फोरेन्सिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक पद्धति से भौतिक साक्ष्य संकलित किये गये। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी–पतारसी, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर दिनांक 05.01.2026 को ही नामजद अभियुक्त अमित बिष्ट उपरोक्त को मात्र 4 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलाह दो नाली बन्दूक को भी बरामद किया गया। उक्त घटना में अभियुक्त अमित बिष्ट के पुत्र जय बिष्ट का नाम प्रकाश में आने पर अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। अभियुक्त अमित बिष्ट द्वारा अपना लाईसेन्सी शस्त्र दो नाली बन्दूक से हत्या की घटना को अन्जाम दिया गया जिस कारण अभियोग में धारा 27 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा दिनांक 05.01.2026 को होण्डा शोरूम तिराहा बरेली रोड से अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त जय बिष्ट उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी से एक पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस .25 बोर बरामद हुए। उक्त पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर यह असलाह उसके पिता अभियुक्त अमित बिष्ट उपरोक्त का होना ज्ञात हुआ चूंकि अभियुक्त जय बिष्ट द्वारा अपने पिता का असलाह बिना लाईसेन्स अपने पास रखना आयुध अधिनियम की धारा 30 का अपराध है, जिसके आधार पर अभियुक्त जय बिष्ट के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एक अन्य अभियोग एफआईआर न0 08/2026 धारा 30 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
दोनो अभियुक्तगणों को मय उनसे बरामद असलाहों के साथ आज दिनांक 06.01.2026 को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का कारण:–
पूछताछ पर अभियुक्त अमित बिष्ट से घटना करने का कारण विपक्षी से पूर्व में आपसी विवाद होना बताया गया।
नाम पता अभियुक्तगण–
1-अमित बिष्ट पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी मानपुर उत्तर वार्ड न0 55 हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।
2- जय बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र अमित बिष्ट निवासी उपरोक्त
बरामदगी–
1- एफआईआर न0 07/2026 की घटना में प्रयुक्त दोनाली बन्दूक
2- एफआईआर न0 08/2026 से संबंधित एक पिस्टल मय चार अदद जिन्दा कारतूस .25 बोर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


