Haldwani News: सात साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला

हल्द्वानी – शहर के आसपास वन्यजीवों की चहलकदमी फिर शुरू हो गई है बुधवार देर रात हल्द्वानी वनप्रभाग रेंज में एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है। बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर बाथरूम के लिए निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी, बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज तड़के सुबह बच्चे का शव रेलवे पटरी किनारे जंगल के पास मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है जिस जगह पर घटना हुई है वह आबादी वाला क्षेत्र है। 7 वर्षीय बच्चे का नाम शिव था, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाला था उसके पिता यहां परिवार सहित रहकर मजदूरी करते हैं. बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है. लोगों ने गुलदार को पकड़ने की वन विभाग से मांग की है।
घटना के बाद एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर गए और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए हैं। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा और आसपास गश्त भी की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें