Haldwani News: गौला नदी खनन अब सुचारू रूप से चलेगा , हुआ बड़ा फैसला

हल्द्वानी। कुमाऊं की सबसे बड़ी नदी गौला में अब 15 फरवरी से खनन कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा।
लंबी जद्दोजहद के बाद गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले भाड़े को लेकर चल रहा विरोध थम गया है। विधायक मोहन बिष्ट की ओर से क्रशरों में 30 रुपये का रेट निर्धारित करने के आश्वासन के बाद अब 15 फरवरी से गौला में वाहन उतरेंगे।
बता दें कि खनन कार्य में लगे वाहन स्वामी रेट को लेकर आंदोलित थे इसके बाद अक्टूबर से चलने वाला खनन सत्र फरवरी तक नहीं चल पाया था।
इधर, गौला खनन समिति अध्यक्ष रमेश जोशी ने यहां हुई बैठक में चेतावनी दी कि यदि 30 रुपये से कम भाड़ा किया गया तो उसी दिन वाहनों के चक्के रोक दिए जाएंगे। इस दौरान महामंत्री जीवन कबडवाल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, शंकर जोशी, कीर्ति पाठक, हेमचंद दुर्गापाल, इंदर सिंह पनेरी, इंदर सिंह नयाल, रमेश चंद्र कांडपाल, जीवन बोरा, पंकज दानू, वीरेंद्र दानू समेत कई वाहन स्वामी थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें