हल्द्वानी: मोबाइल टीम का गठन,बिंदुखत्ता में इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन
हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए एवं टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए अब बिंदुखत्ता क्षेत्र में भी कोविड-19 टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम का गठन कर दिया गया है।
बिंदुखत्ता भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि पिछले दिनों बिंदुखत्ता में वैक्सीनेशन को लेकर के नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर बिंदुखत्ता में वैक्सीनेशन प्रारंभ किए जाने की मांग की थी जिस को गंभीरता से लेते हुए सांसद भट्ट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को तुरंत टीम गठित करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में टीम लीडर डॉक्टर दिशा बिष्ट के अलावा वीओ निर्मला देउपा तथा डाटा एंट्री के लिए हिमांशु शर्मा का चयन किया गया है जो 3 जून से बिंदुखत्ता क्षेत्र में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को टीकाकरण करेंगे इस कार्यक्रम में स्वयं सांसद अजय भट्ट भी उपस्थित रहेंगे ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के द्वारा जारी दिए गए निर्देश के बाद अब टीम के द्वारा 3 जून से 5 जून तक जनता इंटर कॉलेज जड़ सेक्टर इंदिरा नगर बिंदुखत्ता, मे टीकाकरण किया जाएगा, जबकि 7 जून से 9 जून तक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ानाला, तथा 10 जून से 12 जून तक शहीद महेश सिंह भैंसोडा राजकीय इंटर कॉलेज खुरिया खत्ता, के अलावा 14 जून से 16 जून तक हाट कालिका इंटर कॉलेज तिवारीनगर बिंदुखत्ता में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इधर समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों ने गांव में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किए जाने पर सांसद अजय भट्ट एवं विधायक नवीन दुम्का का आभार व्यक्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें