हल्द्वानी- मायके गई महिला बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार

हल्द्वानी। मायके गई महिला बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला अपने 7 वर्षीय बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार हो गयी। जब महिला के पति को मालूम हुआ तो पुलिस को उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
गौजाजाली आम का बगीचा निवासी सौरभ सक्सेना ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर अपनी पत्नी संजना को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। तहरीर में उसका कहना है कि उसकी पत्नी 26 अप्रैल को मायके गई थी। इसके ठीक दूसरे दिन वह मुरादाबाद में ही रहने वाले कमल पुत्र सुरेश के साथ अपने सात माह के बच्चे को लेकर फरार हो गयी। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- सोने के जेवर चुराकर फरार हुए चोर
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरों ने सोने के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाइन नंबर 15 निवासी मुन्नी बेगम पत्नी मो. हनीफ ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है कि उसके घर में रखे सोने के दो कंगन चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें