हल्द्वानी- खोया मोबाइल पाकर खिले चेहरे ,पुलिस ने लौटाए 52 लाख के 370 मोबाइल

Haldwani News: पुलिस ने कई राज्यों से हल्द्वानी जनपद के लोगों के लाखों के खोए हुए फोन बरामद किए हैं। हल्द्वानी पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 370 मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 52 लाख हजार रुपये बताई जा रही है।
बरामद मोबाइल लोगों को सौंप दिए गए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उन्होंने यह मोबाइल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से बरामद किए हैं। पुलिस ने इस साल लगभग 2 करोड़ रूपए के मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। सोमवार को बहुउद्देशीय पुलिस भवन में बरामद माबाइल लोगों को सौंप दिए गए जिस पर लोगों ने पुलिस का आभार जताया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस वर्ष 2 करोड़ रूपए से ज्यादा कीमत के 1468 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने टीम को 5 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें