हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव का किया ऐलान, इस दिन होगा मतदान
Haldwani News- कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने बहुप्रतीक्षित छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिससे छात्र राजनीति में एक बार फिर जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर को पूरी की जाएगी। इसके बाद 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।


चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही विभिन्न छात्र संगठनों में हलचल तेज हो गई है। कई छात्र संगठनों ने रणनीति बनाने के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं, वहीं प्रचार-प्रसार को लेकर भी तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। परिसर में पोस्टर, बैनर और नारेबाज़ी का माहौल बनने लगा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतज़ाम किए जाने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



खास खबर: दुनिया में कोयले की रफ्तार थमी, IEA रिपोर्ट ने दिखाया बड़ा बदलाव