हल्द्वानी: रफ्तार का कहर, ऑल्टो कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत
Haldwani News- यहां हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर में साइकिल सवार 17 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि फतेहपुर निवासी प्रियांशु (17) बीते देर शाम साइकिल ठीक करा कर घर लौट रहा था, इस दौरान फतेहपुर कालाढूंगी मार्ग पर ऑल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार कार के नीचे आ गया और हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
उप निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है, मृतक के परिजनों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें