Haldwani: 10 लाख की स्मैक के साथ कबाड़ी गिरफ्तार , चेन स्नेचर भी दबोचा, Video

हल्द्वानी। पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली पुलिस ने 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ नशा सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया आरोपी कबाड़ की आड़ में हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों के अलावा पहाड़ में भी स्मैक की सप्लाई करता था । जिसके पास से एक इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद हुआ है।
आज एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस कैनाल रोड जीएसटी भवन के पास वाहन चैक कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति हाईडिल पनचक्की की ओर से कैनाल रोड की तरफ पैदल आ रहा था। जिसके पीठ पर एक बैग टंगा था।
पुलिस को देख वह रुक गया और फुटपाथ से नीचे उतरने लगा। पुलिस ने जब उसे आवाज लगाई तो वह तेजी से आगे भागने लगा। ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसका बैग चैक किया तो उसमें से करीब 105 ग्राम स्मैक निकली। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सग्गन पुत्र कमसर निवासी ग्राम ओझा बदांयु यूपी है। वह काफी समय से हल्द्वानी में रहकर कबाड़ का काम करता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने ही गांव के रहने वाले फुकरान पुत्र इकबाल निवासी ओझा बदायू से स्मैक लेकर आया था। जिसके बाद वह हल्द्वानी आ गया। हल्द्वानी से वह टैम्पों में हाइडिल की ओर आ गया। उसने बताया कि वह अंधेरा होते ही पहाड़ की ओर जाने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक और एक तराजू किया। पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
- पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर को भी दबोचा
हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया चेन स्नेचर अनुराग गंगवार पीलीभीत का रहने वाला है, एसएससी पंकज भट्ट ने बताया की चेन स्नेचिंग की घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसके बाद यह शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शहर में चयनित नैनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था और आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनुराग गंगवार पुत्र कर्ण लाल गंगवार निवासी बघनेरी थाना अमरिया जिला पीलीभीत यूपी ,हाल निवासी बी ब्लॉक जज फार्म मुखानी उम्र 23 वर्ष बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें