हल्द्वानी- मंडलायुक्त के जनता दरबार में इन लंबित समस्याओं का मौके पर निस्तारण , Video

हल्द्वानी। मण्लायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शिकायतकर्ता एवं अधिकारियों के साथ रूबरू होकर लम्बित जनसमस्याओं का समाधान किया। विगत जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं के द्वारा लम्बित शिकायतों को आयुक्त श्री रावत द्वारा समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया।
• जनसमस्याओं में शिकायतकर्ता गीता नेगी निवासी कमलुवागांजा ने बताया कि 900 वर्ग फीट प्लाट उन्होंने दीपक बोरा पुत्र हीरा सिंह बोरा निवासी कमुलवागांजा से क्रय किया था। श्रीमती नेगी ने आयुक्त को बताया कि 7 लाख 80 हजार धनराशि का भुगतान उन्होंने बैंक व कैश के रूप में दीपक बोरा को दी थी। दीपक बोरा द्वारा प्लाट का रजिस्ट्रेशन दो वर्षो से नही की गई है ना ही धनराशि वापस की गई।
• आयुक्त ने जनता दरबार में भू-एजेन्ट दीपक बोरा एवं गीता नेगी का संवाद कर दीपक बोरा द्वारा कबूल किया कि उन्होंने 7 लाख 80 हजार की धनराशि प्राप्त की है। आयुक्त श्री रावत ने दीपक बोरा को हिदायत दी कि एक सप्ताह के भीतर सम्पूर्ण धनराशि गीता नेगी को वापस की जाए अन्यथा आपके खिलाफ फ्रॉड-लैंड एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही के साथ ही एफआईआर दर्ज की जायेगी।
• कमला पंत मधुवन कॉलोनी गोविन्द गढवाल ने आवासीय भवन के निकट 11 केवी विद्युत लाईन के शिफटिंग कराने का अनुरोध किया। मौके पर अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि अवर अभियंता द्वारा स्थलीय निरीक्षण के पश्चात उक्त कार्य सम्पादन हेतु 1 लाख 21 हजार का आंकलन किया गया। श्रीमती कमला पंत द्वारा उक्त धनराशि कार्यालय में जमा करने के पश्चात विद्युत विभाग द्वारा कार्य सम्पादित किया जायेगा।
• जाहिद हुसैन निवासी पाकीजा कॉलोनी काशीपुर का प्लाट जसपुर खुर्द पाकिजा कालोनी में लिया था कब्जा नही मिलने के कारण मकान का निर्माण नही हो पाया। आयुक्त द्वारा जाहिद हुसैन को खाली प्लाट व अर्द्वनिर्मित मकान पर कब्जा दिया गया। जिस पर जाहिद हुसैन द्वारा आयुक्त का धन्यवाद किया गया।
• जनता दरबार में आयुक्त ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यां की समीक्षा की गई। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य लम्बित होने पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्हांने कालाढूगी विधान सभा के अन्तर्गत होने वाले जलजीवन मिशन में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि अभिलेख जीएम एवं अधीक्षण अभिंयता स्तर पर लम्बित है। आयुक्त ने कहा कि जनपद में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों मे कोताही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को समयावधि में पूर्ण करें।
- गौला रोड लालकुआं ओवरब्रिज को लेकर व्यापारियों ने मंडलायुक्त से की यह अपील
हल्द्वानी। 50 स्पेशल गेट के ऊपर बिंदुखत्ता लालकुआं को जोड़ने वाले संभावित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर आज लालकुआं व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल हल्द्वानी में कुमाऊॅ आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में मिला तथा इस ओवरब्रिज निर्माण से लालकुआं वासियों की दुकानों को संभावित होने वाले खतरे को लेकर उन्होंने आयुक्त से गुहार लगाई इस बीच प्रतिनिधिमंडल ने 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी आयुक्त को सौंप कर कहा कि इस पुल के निर्माण से लालकुआं क्षेत्र में यातायात में और बाधा उत्पन्न हो सकती है उन्होंने इस पुल को पिलरों के माध्यम से बनाए जाने के लिए नये सर्वे कराए जाने की मांग की।
इस बीच आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता से ब्रिज निर्माण को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा जिस पर उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों से आपत्तियां ले ली गई है तथा अब अगले सर्वे में उन आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए इन्हें विश्वास में लिया जाएगा । शिष्टमंडल में हरीश बिसौती ,राधेश्याम यादव, संजय जोशी.,प्रेम नाथ पंडित, शेखर जोशी आदि लोग उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें