हल्द्वानी: इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का शुभारंभ
हल्द्वानी। हल्द्वानी की विधायक व नेता प्रतिपक्ष रही डा इंदिरा हृदयेश के विकास कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित हृदयेश ने आज से इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर दिया है। सुमित ने कहा है कि हल्द्वानी को विश्व में पहचान दिलाने वाला शहर बनाने का डा इंदिरा हृदयेश का सपना साकार करने के लिए सबको एकजुट होना होगा।
हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या एक (काठगोदाम-रानीबाग) में युवा नेता और कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश के नेतृत्व में यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ। यात्रा काठगोदाम चुंगी होते हुए गोला हेड और फिर देवलढूंगा पहुँची। इसके बाद बद्रीपुरा से गोला बैराज फिर ठोकर लाइन होते हुए हाजी महोल्ला से नई बस्ती पहुँची और नई बस्ती में आज की यात्रा का समापन हुवा। तय हुआ कि कल शाम तीन बजे वार्ड 34 (ब्युरा बंदोबस्ती खाम) में यात्रा पहुँचेगी। यात्रा में काठगोदाम चुंगी, देवलढूंगा, नई बस्ती, गोला हेड, गोल बैराज आदि क्षेत्रों में छोटी छोटी बैठकों का आयोजन भी किया गया। स्थानीय लोगों ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे सुमित हृदयेश को भरोसा दिलाया कि वे सब सुमित हृदयेश के साथ है।
आगामी विधानसभा चुनावों में वार्ड एक से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे। पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट ने कहाँ की डॉ. इंदिरा हृदयेश ने वार्ड एक क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। रोड बिजली पानी की समस्याओं के अलावा कलसिया नाले से होने वाले भू कटान को रोकने के लिए भी कई कार्य करवाये। उनके द्वारा किये गए विकास के कार्यो को हम कभी भुला नही सकते।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें