हल्द्वानी – (हादसा) स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत ,तीन घायल
Haldwani News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां
पिता के साथ घर लौट रहे एक युवक की बाइक सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ गई। हादसे में पिता-पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक की एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुखानी थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश लोहनी के मुताबिक बिठौरिया निवासी 18 वर्षीय शिवम बुधवार रात पिता बनवारी लाल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। पिता-पुत्र दोनों निजी कार्य से बाजार आए थे। लौटते समय लालडांठ शांतिनगर के पास सामने से आई तेज रफ्तार स्कूटी और उनकी बाइक भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पिता-पुत्र और स्कूटी सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। राहगीरों ने खून से लथपथ घायलों को एसटीएच पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को एसटीएच में उपचार के बाद घायल बनवारी लाल को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन उनके बेटे शिवम की मौत हो गई। देर शाम शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शिवम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शिवम पिता के साथ खेती-बाड़ी करता था। वहीं दो अन्य घायलों के बारे में पुलिस के पास जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि घायलों का पता लगाया जा रहा है। हल्द्वानी न्यूज , Haldwani News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें